surendra@4004

Add To collaction

राखी लेखनी प्रतियोगिता -11-Aug-2022

राखी

प्यार करती है बहुत पर जताती नहीं,
मुझे चाहती है बहुत पर बताती नहीं,
मेरे लिए तो वो अपनी जान भी देदे,
लेकिन एक गिलास पानी वो देती नहीं,
रिमोट के लिए वो मुझसे रोज़ झगड़ा करती,
रोटी खा ले कुत्ते कहकर बुलाती,
दोस्तों के बीच मुझे बंदर बुलाती,
लेकिन जब रूठ जाता हूं तो मुझे वो मनाती।

   26
14 Comments

fiza Tanvi

13-Aug-2022 12:30 PM

Bahutt khubsurat poetry

Reply

Madhumita

13-Aug-2022 09:54 AM

शानदार

Reply

Raziya bano

13-Aug-2022 09:09 AM

Bahut khub

Reply